निरहुआ सालों से भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं

निरहुआ को यूं तो लाखों लोग प्यार करते हैं लेकिन एक शख्स आज भी उनकी धुनाई करके चला जाता है

Image Source: निरहुआ इंस्टाग्राम

अब आप सोच रहे होंगे कौन है वह इंसान जो निरहुआ की धुनाई कर सकता है

तो बता दें निरहुआ की धुनाई करते हैं उनके पिता

निरहुआ जब 20 साल के थे तो उनके पिता का देहांत हो गया था, लेकिन वो आज भी वह उनके सपने में आते हैं

Image Source: निरहुआ इंस्टाग्राम

वो 10 लाख रुपए के लिए निरहुआ की खूब धुनाई करते हैं

निरहुआ ने खुद से जुड़ा यह किस्सा दर्शकों को कई बार सुनाया है

दरअसल निरहुआ को सपना आता है कि वह पिता को 10 लाख का चेक काटकर दे रहे होते हैं

Image Source: निरहुआ इंस्टाग्राम

लेकिन उनके पिता उनकी ये कहकर पिटाई करते हैं कि कागज पर लिखकर पैसे कब से मिलने लगे

निरहुआ को आज भी यह सपना कई बार आता है, और वह पिता की पिटाई से उठ भी जाते हैं