खेसारी लाल यादव रवि किशन को अपने बड़े भाई की तरह प्यार करते हैं

लेकिन आज हम आपको इन दो स्टार्स का एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं

ये किस्सा खेसारी और निरहुआ ने कपिल के शो में सुनाया था

Image Source: स्टार्स फेसबुक

खेसारी ने बताया था कि कैसे एक दफा वो रवि किशन की हालत देख घबरा गए थे

उस दौरान रवि किशन ने वाशरूम से निकलकर कुछ यूं किया था की खेसारी निरहुआ के पास भागे भागे चले गए

दरअसल रवि खुद को एनर्जेटिक फील करवाने के लिए जोर-जोर से हाथ पीट रहे थे

Image Source: स्टार्स फेसबुक

वो वाशरूम से हर हर महादेव बोलते हुए निकले थे

लेकिन खेसारी इस दौरान काफी डर गए थे

क्योंकि रवि उनकी बात तक नहीं सुन रहे थे

Image Source: स्टार्स फेसबुक

ऐसे में जब खेसारी ने पूरा किस्सा निरहुआ को सुनाया तो उन्होंने बताया ये ओरा बनाए रखने के लिए उनका स्टाइल है