ब्लैक सूट में अक्षरा सिंह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मांग टीका ने उनके रूप में चार चांद लगा दिया है.

लहंगे के साथ बूट पहन कर अक्षरा सिंह ने एक नया ट्रेंड सेट कर दिया है.

प्रिंडेट स्कर्ट और कोल्ड शोल्डर ब्लाउज में अक्षरा काफी स्टनिंग लग रही हैं.

रेड स्कर्ट और चेक ब्लाउट पहन अक्षरा सिंह ने कातिलाना पोज दिया है.

ब्लैक प्रिंटेड साड़ी और खुले बाल में अक्षरा सिंह की सुंदरता का कोई जवाब नहीं है.

अक्षरा सिंह लहंगे को भी अच्छे से कैरी करना जानती हैं. उन्हें पता है किस आउटफिट के साथ कैसा हेयर स्टाइल परफेक्ट रहेगा.

बनारसी साड़ी और वेवी हेयर में अक्षरा सिंह एकदम लाजवाब दिख रही हैं.

अक्षरा सिंह को भोजपुरी सेंसेशन कहा जाता है. क्योंकि अक्षरा अपनी फिल्मों के अलावा अपने स्टाइल से भी लोगों को दिवाना बनाती हैं.

एक्टिंग के अलावा अक्षरा सिंह एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. बता दें पवन सिंह के संग अक्षरा का अफेयर भी काफी चर्चा में रहा.