भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा ने हाल ही में यश कुमार से शादी की हैं. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मालदीव पहुंचे थे. शादी से पहले निधि ने बैचलर पार्टी में खूब धमाल मचाया था. अपनी हल्दी सेरेमनी में निधि काफी सुंदर लग रही हैं. मेहंदी के फंक्शन में निधि ने ग्रीन लहंगा कैरी किया था. निधि और यश सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ अपनी हर अपडेट शेयर करते हैं. ये तस्वीर निधि और यश के फेरों के वक्त की हैं. शादी से पहले दोनों तीन साल तक रिलेशनशिप में थे. बता दें की दोनों ने इसी साल 11 फरवरी को सगाई की थी. यश कुमार की निधि झा से ये दूसरी शादी है.