आम्रपाली दुबे की निरहुआ से हो चुकी है शादी? जानें सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @aamrapali1101

दिनेश लाल यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान आम्रपाली दुबे संग रिश्ते के बारे में बात की थी

Image Source: @aamrapali1101

निरहुआ ने कहा कि आम्रपाली मुझसे शादी क्यों करेंगी

Image Source: @aamrapali1101

वो इतनी खूबसूरत एक्ट्रेस हैं अगर वह शादी करेगी तो अपने पसंद के व्यक्ति को चुनेंगी

Image Source: @aamrapali1101

क्या शादीशुदा और दो बच्चों वाला आदमी भी शादी कर सकता है, अगर हां तो मैं इसके लिए तैयार हूं

Image Source: @aamrapali1101

बता दें निरहुआ और आम्रपाली जब स्वामी रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे थे

Image Source: @aamrapali1101

तो उन्होंने निरहुआ से पूछा था कि आम्रपाली उनकी बहन है या अर्धांगिनी

Image Source: @aamrapali1101

निरहुआ ने उस दौरान कहा था कि ये मेरी अर्धांगिनी हैं

Image Source: @aamrapali1101

निरहुआ ने कहा कि वो एक महान गुरु हैं और वो सबकुछ जानते हैं, आम्रपाली ने 35 फिल्मों में मेरी पत्नी की भूमिका निभाई है

Image Source: @aamrapali1101

उन्होंने कभी भी एक भी फिल्म में मेरी बहन की भूमिका नहीं निभाई है

Image Source: @aamrapali1101

इसीलिए मजाक में बाबा ने पूछा था क्या वह आपकी बहन हैं

Image Source: @aamrapali1101