निरहुआ नाम का क्या मतलब होता है?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @dineshlalyadav_fanclub_

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं

Image Source: @dineshlalyadav_fanclub_

निरहुआ ने आप की अदालत में रजत शर्मा के सवालों के जवाब में बताया कि दिनेश लाल यादव कैसे निरहुआ बने

Image Source: @dineshlalyadav_fanclub_

दिनेश ने बताया कि उनके करियर के शुरुआती में जब बुढ़वा में दम बा, मलाई खाय बुढ़वा एल्बम आया था

Image Source: @dineshlalyadav_fanclub_

दिनेश ने कहा कि एक कार्यक्रम में हम बिहार में जा रहे थे

Image Source: @dineshlalyadav_fanclub_

भीड़ ने मुझे घेर लिया और सभी लोग मुझे देखकर निरहुआ चिल्लाने लगे

Image Source: @dineshlalyadav_fanclub_

उस दिन के बाद जिधर जाऊं उधर लोग मुझे देखकर निरहुआ-निरहुआ कहने लगते

Image Source: @dineshlalyadav_fanclub_

लोगों ने निरहुआ नाम दे दिया उसी दिन से मैं भी अपने आपको निरहुआ मान लिया

Image Source: @dineshlalyadav_fanclub_

भोजपुरी स्टार ने ये भी बताया कि निरहुआ का मतलब क्या होता है? इसका अर्थ सिंदूर होता है

Image Source: @dineshlalyadav_fanclub_

उन्होंने कहा- मेरा एल्बम निरहुआ सटल रहे हिट हुआ था, क्योंकि हर औरत को ऐसा ही पति चाहिए.

Image Source: @dineshlalyadav_fanclub_