खेसारी ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर लोगों के सामने अपनी राय रखी है

खेसारी से पूछा गया था कि अगर उनकी पत्नी को किसी और से प्यार हो गया तो क्या वह उनके साथ रिश्ता रखेंगे

एक्टर ने कहा मेरी पत्नी द्वापर युग की नहीं है बल्कि कलियुग की पत्नी है

खेसारी ने आगे कहा जिस जगह पर मैं हूं अगर वहां मेरी पत्नी होतीं तो उनके भी अफेयर होते

खेसारी लाल ने सवाल किया कि फिल्म इंडस्ट्री में जितनी भी शादीशुदा महिलाएं हैं क्या उनके अफेयर नहीं होते?

एक्टर के इस बयान ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है

खेसारी लाल यादव ने कहा किसी जानवर के साथ भी अगर 4-5 महीने रहें तो उससे भी प्यार हो जाता है

खेसारी लाल यादव ने साल 2006 में चंदा देवी से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं

एक्टर का कई हीरोइनों के साथ नाम जुड़ चुका है काजल राघवानी के साथ खेसारी के रिलेशनशिप की खूब चर्चा थी

खेसारी एक इवेंट में भोजपुरी एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता को अपनी गर्लफ्रेंड बता चुके हैं