भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह का नाम काफी चर्चित है

भोजपुरी स्टार ने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार बिहार के कराकाट सीट से अपना चुनावी नामांकन दाखिल किया है

फाइल किए गए हलफनामे के मुताबिक सिंगर करोड़ो के संपत्ति के मालिक हैं

पवन सिंह के पास 5 करोड़ 4 लाख 93 हजार 819 रुपए की चल संपत्ति है

तो वहीं सिंगर 10 करोड़ 31 लाख 38 हजार 840 रुपए के अचल संपत्ति के मालिक हैं

पावन सिंह के पास 60 हजार रुपए कैश है और उनपर 1 करोड़ रुपए का कुल कर्ज भी है

इसके साथ ही पॉपुलर भोजपुरी स्टार के पास 31 लाख 4 हजार रुपए के सोना और चांदी की ज्वेलरी है

वहीं बात करें पवन सिंह की कुल संपत्ति की तो वो 2 करोड़ 60 लाख 10 हजार 237 रुपए के मालिक हैं

पवन सिंह कई लग्जरी कार जैसे टोयोटा फोर्चुनर, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के भी मालिक हैं

इसके अलावा पवन सिंह के पास लखनऊ में एक और मुंबई में 4 आलीशान फ्लैट हैं