रामलीला में निभाया सीता का किरदार, पिता से पड़ी मार, घर से भाग बने एक्टर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ravikishann

भोजपुरी सुपरस्टार और राजनेता रवि किशन की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है

Image Source: @ravikishann

रवि किशन ने सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रखा है

Image Source: @ravikishann

एक दौर था जब रवि को अपनी अदाकारी के शौक को पूरा करने के लिए परिवार के खिलाफ जाना पड़ा था

Image Source: @ravikishann

एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया कि वो एक पुजारी के बेटे हैं

Image Source: @ravikishann

मेरे पास कुछ नहीं था, बस मेरे पिता ने मुझे जो आध्यात्मिकता और ईमानदारी सिखाई वो मेरे पास है

Image Source: @ravikishann

मैं थिएटर करता था और मैंने बटपन में रामलीला में सीताजी का किरदार निभाया था

Image Source: @ravikishann

मेरे पिता ने इस बात के लिए मुझे पीटा भी था

Image Source: @ravikishann

वो कहते थे नचनिया बनबे क्योंकि 80-90 के दशक में एक ब्राह्मण होने के नाते एक्टिंग नहीं समझ पाए क्या है

Image Source: @ravikishann

हाल ही में रवि किशन को सिंघम अगेन में देखा गया

Image Source: @ravikishann