संभावना सेठ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं

दिल्ली की रहने वाली संभावना को एक्टिंग इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए घरवालों की नाराजगी का सामना करना पड़ा

हालांकि एक्ट्रेस के पापा ने इस बात में उनको सपोर्ट किया, इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद जोश टॉक के शो पर किया है

संभावना ने बताया कि, जब मुंबई आई तो काफी स्ट्रगल के बाद मुझे कोई अच्छा काम नहीं मिल रहा था

मैं वापस दिल्ली लौट आई और फिर एक साल में दिल्ली में रही

किन फिर धीरे-धीरे संभावना को लगने लगा कि वो ऐसे नहीं बैठ सकती और उन्हें अपना करियर इसी चीज में बनाना है

इसलिए वो एक साल बाद फिर मुंबई आई और काम ढूंढना शुरू किया, काफी मेहनत के बाद आइटम नंबर मिलने शुरू हुए

लेकिन किसी भी गाने से संभावना को फेम नहीं मिला लेकिन उनके डांस की हर बार तारीफ हुई

इसी बीच एक्ट्रेस को एक भोजपुरी गाने का ऑफर आया, पहले तो उन्होंने ठुकरा दिया, लेकिन ठीक-ठाक पैसे मिलने की वजह से संभावना ने वो गाना कर लिया

वो गाना इतना सुपरहिट हुआ कि संभावना को एक के बाद एक गानों के ऑफर आने लगे और उन्हें भोजपुरी की हेलेन कहा जाने लगा