प्रियंका सिंह हाल ही में एक इवेंट में गोपालगंज गई थीं, जहां उनकी सरेआम बेइज्जती की गई

दरअसल लाइव स्टेज शो के दौरान प्रियंका के हाथ से इवेंट को होस्ट कर रही महिला ने माइक छीन ली

जैसे ही प्रियंका संग हुई इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने महिला को ट्रोल करना शुरू कर दिया

वीडियो में देख सकते हैं कि माइक छीनने पर प्रियंका रोते हुए महिला से कह रही हैं आप मेरे साथ अच्छा नहीं कर रही हैं

प्रियंका कहती हैं कि गाने के लिए मैं मर नहीं रही हूं बहुत सारा मंच है मेरे पास

प्रियंका ने कहा कि जिला प्रशासन ने बहुत ही गंदा आयोजन किया है

सिंगर ने ये भी कहा कि 10 साल का ये सबसे बुरा अनुभव है, इसका न्याय थावे वाली मां करेंगी

प्रियंका ने कहा कि किसी कलाकार को इस तरह से सम्मान देना बहुत गलत है

प्रियंका के साथ हुई इस घटना के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में हड़कंप मच चुका है

भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सितारे प्रियंका के सपोर्ट में उतरे हुए दिख रहे हैं