प्राची सिंह को भोजपुरी इंडस्ट्री का सनी लियोनी कहा जाता था प्राची अब एक्टिंग छोड़ कृष्ण भक्ति में मग्न हो चुकी हैं प्राची अब अक्सर मथुरा वृन्दावन जाती हैं हाथों में झोली माला लिए प्राची कान्हा की भक्ति में लीन रहती हैं प्राची ने गौशाला में गायों को भी खूब दुलार किया भक्ति में लीन नाचते हुए प्राची ने अपना वीडियो शेयर किया है अब प्राची पूरी तरह से कृष्ण भक्ति में डूब चुकी हैं प्राची कहती हैं हमे कोई रोग नहीं बस,जय श्री राधे कृष्णा, राधे कृष्णा बोलने की बीमारी है प्राची हमेशा अपने कान्हा जी को अपने साथ रखती हैं बता दें कि प्राची सिंह बचपन से ही कृष्ण भक्त रही हैं