भूमि पेडनेकर आज सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची
भूमि ने बहन के साथ मंदिर में बप्पा के दर्शन किए
समीक्षा ने भूमि के साथ बप्पा के दर्शन करते हुए फोटो शेयर की है
इस दौरान दोनों बहनें सलवार सूट पहने दिखाई दीं
भूमि ने इस मौके के लिए लैवेंडर कलर का सूट पहना था
बारिश में छाते के साथ एक्ट्रेस की फोटो सामने आई
वहीं समीक्षा व्हाइट कलर के सूट में नजर आईं
दर्शन के बाद उन्हें पीले रंग की चुनरी में देखा गया
भूमि ने दर्शन के बाद पैपराजी को प्रसाद बांटा
दोनों बहनों ने साथ में कैमरे के सामने पोज दिए