भूपेन हजारिका सेतु भारत का सबसे लंबा ब्रिज है इस ब्रिज की लंबाई 9.15 किलोमीटर है इसकी चौड़ाई 12.9 मीटर है इस सड़क पुल को ढोला-सादिया पुल के नाम से भी जाना जाता है यह पुल असम राज्य के तिनसुकिया जिले में लोहित नदी पर बना है जो असम और अरुणाचल प्रदेश को एक दूसरे से जोड़ने का काम करता है 14 साल में बनकर तैयार हुए इस पुल का उद्घाटन 26 मई 2017 को पीएम मोदी ने किया था तो वहीं भारत के दूसरे सबसे बड़ा पुल बिहार का महात्मा गांधी सेतु है यह पुल पटना और हाजीपुर को जोड़ता है गांधी सेतु 18,860 फीट ऊंचा और 5,750 मीटर लंबा है साल 2017 में ढोला-सादिया पुल के बनने से पहले गांधी सेतु भारत का सबसे बड़ा पुल हुआ करता था