पूरी फैमिली को भूटान 7 दिनों तक फ्री में घुमा सकते हैं. दिल्‍ली से बागडोगरा एयरपोर्ट की फ्लाइट पकड़ें.

एक व्‍यक्ति का किराया 5,000 रुपये है. तो 4 लोगों को 20 हजार रुपये देना होगा.

बागडोगरा एयरपोर्ट से करीब 9 किलोमीटर दूर सिलीगुड़ी बस टर्मिनल से भूटान के लिए बसें चलती हैं.

किराया सिर्फ 250 रुपये है. यानी 1,000 रुपये के खर्च में भूटान पहुंच जाएंगे.

भूटान की राजधानी थिम्‍पू में 4 से 5 हजार प्रतिदिन के किराये पर शानदार होटल मिल जाएगा.

7 दिन में होटल का किराया 28 हजार रुपये और खाने-पीने एवं घूमने पर करीब 30 हजार रुपये खर्च होंगे.

इस तरह पूरे टूर पर कुल खर्चा करीब 1 लाख रुपये हो जाएगा. इसके बाद भूटान से टैक्स फ्री सोना खरीद लें.

24 दिसंबर को भूटान में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 45,728 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जबकि भारत में 64,560 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

प्रति 10 ग्राम पर लगभग 19,000 रुपये की बचत हो रही है. भारत के पुरुष 20 ग्राम और महिला 40 ग्राम भूटान से सोना ला सकते हैं.

कुल 60 ग्राम गोल्‍ड खरीद कुल 1.14 लाख रुपये बचा सकते हैं. भूटान घूमने का पूरा खर्चा फ्री हो गया और 14 हजार रुपये भी बच जाएंगे.