भूटान हिमालय पर बसा एक छोटा सा देश है इस देश का स्थानीय नाम ड्रक युल है जिसका मतलब होता है ड्रैगन का देश भूटान के लोग अपने घर को ड्रक युल कहते हैं जिसका मतलब होता है बर्फीले ड्रैगन का घर भूटान में 1974 तक विदेशियों के घूमने पर पाबंदी थी भूटान का सबसे ऊंचा पर्वत गंगखार पुनसुम है तख्तांग मठ भूटान के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है कहा जाता है कि बौद्ध धर्म सबसे पहले यहीं आया था इसे टाइगर नेस्ट मोनास्ट्री कहा जाता है