भुवनेश्वर कुमार भारत के स्विंग गेंदबाज़ हैं.



अपनी स्विंग से भुवी ने दुनिया के कई बल्लेबाज़ों को परेशान किया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी स्विंग का कनेक्शन लव स्टोरी से है.

खुद भुवी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया.

भुवी की पत्नी का नाम नुपूर नागर है.

भुवी ने बताया कि प्यार की चिठ्ठियों ने उन्हें स्विंग गेंदबाज़ बनाया.

भुवी को नुपूर के घर चिठ्ठियां एक खास एंगल से फेंकनी पड़ी थी.

नुपूर का घर भुवी के घर के लेफ्ट में था, इसलिए एंगल से चिठ्ठी फेंकते थे.

भुवी का चिठ्ठी फेंकने का अभ्यास स्विंग बॉलिंग में खूब काम आया.

इस तरह से उन्हें इन और आउट स्विंग में मदद मिली.