भारत की बड़ी आबादी धूम्रपान करती है भारत में सिगरेट के अलावा बीड़ी काफी मशहूर है बीड़ी का सेवन ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में होता है सिगरेट और बीड़ी में से किसका धूम्रपान करना ज्यादा खतरनाक है? सिगरेट के मुकाबले बीड़ी ज्यादा नुकसान करती है बीड़ी में तम्बाकू को फिल्टर नहीं किया जाता है बीड़ी के सेवन में ज्यादा धुआं अंदर जाता है सिगरेट में फिल्टर होने की वजह से फेफड़ों में कम धुआं जाता है भारत में बीड़ी का आविष्कार 17वीं शताब्दी के बाद हुआ था इसका देश-विदेश में एक बहुत बड़ा मार्केट है