बिग बी अमिताभ बच्चन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं



हर कोई उनकी तरह फिट और तंदुरुस्त बनने का सपना देखता है



आज हम आपको अमिताभ बच्चन का डाइट प्लान बता रहे हैं, चलिए जानते हैं -



बिग बी डाइट में नारियल पानी, तुलसी पत्ता, प्रोटीन ड्रिंक्स, आंवला, पनीर भुर्जी, पालक, सूप, सलाद लेना पसंद करते हैं



बिग बी नाश्ते में पनीर भुर्जी और दूध लेना पसंद करते हैं



बिग बी को पोष्टिक खाना खाना पसंद है वह जंक फूड से दूर रहते हैं



वह सात्विक भोजन खाना पसंद करते हैं जैसे कि दाल, चावल, सब्जी, रोटी आदि



वह खुद को हायड्रेट रखने के लिए खूब सारा पानी पीते हैं



वह रोजाना एक्सरसाइज कर खुद को तंदुरुस्त रखते हैं



आप भी बिग बी की तरह उनकी डाइट फ़ॉलो कर फिट बन सकते हैं