ब्रह्मांड की रचना का रहस्य की खोज आज भी जारी है इसको लेकर कई वैज्ञानिक सिद्धांत सामने आए हैं इनमें से सबसे प्रमुख है बिग बैंग थ्योरी यह 15 अरब वर्ष पहले की स्थिति बताता है इसके मुताबिक, तब समस्त भौतिक तत्व और ऊर्जा एक बिंदु में सिमटी हुई थी फिर ये बिंदू समूचे अंतरिक्ष में फैल गया हजारों साल पहले लिखे गए ऋग्वेद में भी ब्रह्मांड की रचना का कुछ ऐसा ही उल्लेख है ऋग्वेद को 10 मंडलों में विभाजित किया गया है इसके 10वें मंडल में, नासदीय सूक्त नामक एक भजन सृष्टि की अवधारणा को समझाता है सूक्त में लिखा गया है कि ब्रह्मांड की रचना से पहले सिर्फ शून्य और अंधकार था