पवित्र रिश्ता से घर-घर में पहचान बनाने वाली अकिंता लोखंडे बिग बॅास 17 की वजह से चर्चा में हैं पवित्र रिश्ता में सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था सुशांत सिंह और अकिंता लोखंडे कई सालों तक रिलेशनशिप में भी रहे थे आइये जानते हैं अकिंता लोखंडे ने कितनी पढ़ाई की है अकिंता लोखंडे ने इंदौर से पढ़ाई की है अकिंता ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है अपनी पढ़ाई पूरी करके अंकिता 2005 में इंदौर से मुंबई शिफ्ट हो गयी थीं और फिर एक्टिंग में कदम रखा अकिंता एक अच्छी बैटमिंटन प्लेयर भी थीं फिलहाल अकिंता और उनके पति विक्की जैन ‘बिग बॉस 17’ में नज़र आ रहे हैं