पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक थे पुनीश और बंदगी की मुलाकात बिग बॉस 11 में हुई थी इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया पुनीश और बंदगी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं दरअसल,5 साल बाद पुनीश और बंदगी अब अलग हो गए हैं इस बात की जानकारी खुद पुनीश और बंदगी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी दोनों ने ये फैसला अपनी सहमती से लिया है पुनीश बेक्रअप के बाद अब अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं इन दिनों वे अपने दोस्तों के साथ घूमते फिरते और मस्ती करते दिख रहे हैं आपको पता दें कि ये कपल बिग बॉस के घर में कॉन्ट्रोवर्सी से भी घिर गए थे यहां तक की सलमान खान ने इनको सही से रहने की चेतावनी भी दी