बिग बॉस कंटेस्टेंट साजिद खान का विवादों से गहरा नाता है
बिग बॉस कंटेस्टेंट साजिद खान का विवादों से गहरा नाता है
आपको बता दें कि बीते कुछ वक्त पहले साजिद यौन शौषण के चलते काफी खबरों में रहे थे
वहीं फिल्म हाउसफुल 4 के दौरान उन पर #MeToo के तहत कई गंभीर आरोप लगाए गए थे
साजिद पर सलोनी चोपड़ा और अहाना कुमरा और भी कई महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगा चुकी है
साजिद ने हालांकि अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था
इसके अलावा उन्हें इंडियन फिल्म ऐंड टेलीविजन डायरेक्टर ने कुछ वक्त के लिए बैन कर दिया था
इन दिनों सौंदर्या संग साजिद के डेटिंग की खबरें सामेन आ रही है
एक इंटरव्यू के साजिद और सौंदर्या डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और इसे अफवाह बताया है