यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं



बताया जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी में उनकी एंट्री हो सकती है



यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर एल्विश यादव ट्रेंड होने लग गए



आपको बता दें कि एल्विश यादव की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैल फॉलोइंग है



कुछ महीने पहले गुरुग्राम के गमला चोरी प्रकरण के समय भी उनका नाम काफी उछला था



आपको यह जानकर हैरानी होगी कि महज 25 साल के एल्विश करोड़ों में कमाते हैं



उनकी कमाई का मुख्य जरिया यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं



वे विज्ञापनों और पेड एंडोर्समेंट से खूब कमाई करते हैं



उनकी सालाना इनकम करीब 6 करोड़ रुपये है



एल्विश की मौजूदा नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है