विशाल को सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में भी देखा जा चुका है आज विशाल जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है विशाल का बचपन बहुत ही गरीबी में गुजरा है विशाल की मां चावल बना उन्हें और उनके पिता को देती थीं लेकिन खुद वो चावल का पानी पीकर गुजारा करती थीं आजीविका कमाने के लिए विसाल ने अखबार और दूध की बोतलें बेची हैं विशाल के पास स्कूल की फीस भरने के लिए पैसे नहीं होते थे ऐसे में वो सलमान खान की फिल्मों के टिकट को ब्लैक में सेल करते थे उससे जो पैसे मिलते वो अपनी स्कूल फीस भरा करते थे ऐसे में विशाल बिग बॉस के दौरान सलमान संग स्टेज शेयर कर काफी खुश हुए थे