टीवी का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 16वां कई हफ़्तों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है इस बार बिग बॉस हाउस में अंकित गुप्ता ने भी एंट्री मारी है अंकित गुप्ता की बात करें तो वह बाकी के सदस्य से काफी अलग है वह बिग बॉस से पहले भी टीवी इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं अंकित ने बालिका वधू जैसे सीरियल में काम किया है इन सबके बाद उन्हें चैनल V के Sadda Haq में पार्थ से पहचान मिली इसके बाद उडारियां कुंडली भाग्य जैसे कई पॉपुलर शो में काम किया एक समय उनके पास पैसों की इतनी तंगी थी कि वह ट्यूशन दिया करते थे मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर कई वर्षों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं अगर हम उनके नेटवर्थ की बात करें उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ के लगभग है