प्रियंका चाहर चौधरी ने उड़ारियां में तेजो की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की बिग बॉस 16 में प्रियंका की रियल पर्सनैलिटी दिखी महज 18 साल की उम्र में प्रियंका ने काम करना शुरू कर दिया था एक्ट्रेस बनने से पहले प्रियंका इवेंट होस्ट करती थीं उसके बाद प्रियंका ने मॉडलिंग की और पंजाबी इंडस्ट्री में काम किया टीवी शो से पहले प्रियंका कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में दिखीं प्रियंका ने उल्लू एप की वेब सीरीज 3G Gaali Galoch Girls में भी काम किया इस सीरीज में उनके काम को और किरदार को सराहा गया लेकिन इस एडल्ट सीरीज से उन्हें पहचान नहीं मिली लेकिन बिग बॉस के बाद से प्रियंका की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ चुकी है