श्रीजिता डे 1 जुलाई को बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोम-पेप संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं

श्रीजिता डे और माइकल जर्मनी में शादी कर रहे हैं

सेंट निकोलोई चर्च में 1 जुलाई को ये कपल क्रिश्चयन वेडिंग करने वाला है

एक जुलाई की शाम एक कॉकडेल और डिनर पार्टी की व्यवस्था की जाएगी

क्रिश्चयन वेडिंग से पहले 30 जून को श्रीजिता डे और माइकल कोर्ट मैरिज करेंगे

इंडिया वापस आने के बाद श्रीजिता डे और माइकल बंगाली रीति-रिवाज से शादी करेंगे

शादी के बाद ये श्रीजिता डे और माइकल गोवा में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे

श्रीजिता डे को लेकर कयास लगाया जा रहा था कि वो शादी के बाद जर्मनी में शिफ्ट हो जाएंगी

लेकिन श्रीजिता डे ने कहा है कि वो शादी के बाद जर्मनी शिफ्ट नहीं होंगी

श्रीजिता डे का कहना है कि वो भारत में रहकर अपने काम पर फोकस करेंगी