सलमान खान का शो बिग बॉस 17 की ग्रैंड शुरुआत हो गई है सलमान खान ने एक एक कर कंटेस्टेंट्स को शो के फैंस से मिलाया और घर के दर्शन भी कराए इस दौरान सामने आया कि इस बार शो में बहुत बड़े बड़े बदलाव किए गए हैं इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए एक नहीं बल्कि 3 घर बनाए गए हैं मकान नं 1, मकान नं. 2 और मकान नं. 3 तीनों घरों की अपनी अलग विशेषता है एक में दिल है, दूसरे में दिमाग और तीसरे में दम दिलवाले घर में मोहब्बत की खुशबू उड़ेगी, दिमाग वाले में घर के सबसे चंट और चालाक कंटेस्टेंट्स रहेंगे तीसरे घर में यानी दम वाले घर में जो रहने आएगा वो खुद तय करेगा कि उसे कौनसा रास्ता अपनाना है बता दें, मकान नं. 1 में फोन की सुविधा भी उपलब्ध है जहां फोन के जरिए दिल की बात की जा सकेगी दिल से खेलने वालों का बाथरूम भी बड़ा शानदार है यहां उन कंटेस्टेंट्स को थेरिपी भी मिलेगी इस बार शो में अलग अलग फील्ड से लोग एक घर के अंदर बंद किए गए हैं आगे जाने क्या होगा