टीवी पर डेली सोप्स के बीच TRP की होड़ लगातार बनी रहती है

ऐसे में इस वक्त ऐसे कई शोज हैं जो डरे बैठे हैं
इनके मेकर्स की हालत काफी खराब है


वजह है कि आ रहे हैं सलमान खान अपना शो लेकर

15 अक्टूबर से शो शुरू होने जा रहा है जिसे इस बार जियो सिनेमा के साथ साथ कलर्स टीवी पर भी देखा जा सकेगा

सलमान के आने से पहले ही टीवी में खलबली मच गई है क्योंकि मेकर्स को टीआरपी छिन जाने का डर सता रहा है

इस बार सलमान का शो पहले से और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है

सलमान का शो कलर्स पर रात 9 बजे से प्रसारित होगा ऐसे में कौन कौन से शोज को नुकसान पहुंच सकता है?

इनमें सबसे पहला शो है कुंडली भाग्य ये रात 9 बजे ही प्रसारित होता है

गुम है किसी के प्यार में शो की टीआरपी को लेकर पहले ही टेंशन चल रही थी अब इस शो के आगे BB17 नाम की मुसीबत आ गई

तारक मेहता हमेशा टॉप 10 में बना रहता है बिग बॉस 17 के आने से इस शो को झटका लग सकता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स को भी बिग बॉस की वजह से दर्शकों के बटने की टेंशन सता रही है

Anupamaa शो जो टीआरपी रेस में टॉप 5 में तो रहता है लेकिन बिग बॉस 17 की वजह से ये भी इंसिक्योर है