सलमान खान के फैंस देश और विदेशों में है उनकी फिल्में 200 करोड़ क्लब के ऊपर में शामिल होती हैं अपने दम पर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है अगर सलमान खान की नेट वर्थ की बात करें तो उनके पास 2 हजार 914 करोड़ की संपत्ति है सलमान खान सालाना 220 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं सलमान खान की इनकम का मेन सोर्स ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ-साथ फिल्मों में एक्टिंग करना है इसके अलावा बिग बॉस की होस्टिंग करना भी उनकी इनकम का मेन सोर्स है सलमान के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है सलमान के पास लैंड रोवर, ऑडी, मर्सिडीज, पोर्श केयेन, टर्बो बीएमडब्ल्यू और टोयोटा की महंगी गाड़ियां शामिल हैं बींग ह्यूमन नाम से सलमान का एक क्लोथिंग ब्रांड भी है इसी बींग ह्यूमन नाम से सलमान चैरिटी भी करते हैं