बिग बॉस में अंकिता लोखंडे की एंट्री अपने पति विक्की जैन के साथ हुई थी लेकिन फिनाले वीक में विक्की जैन घर से एलिमिनेट हो गए घर से बेघर होने के बाद खबर आ रही है कि विक्की ने इस शो से जबरदस्त कमाई की है सियासत की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की ने शो के एक एपिसोड के लिए 71 हजार रुपये लिए थे विक्की बिग बॉस के 101वें एपिसोड तक घर में थे इस तरह विक्की ने तकरीबन 71 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की इस खबर को अभी तक ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया गया है आपको बता दें कि बिग बॉस ने 101वें एपिसोड में पांच फाइनलिस्ट की घोषणा की थी जिसमें विक्की की पत्नी अंकिता भी शामिल है बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को है