बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट का डबल धमाल जारी है वहीं, बिग बॉस ने शो के एक कंटेस्टेंट को टारगेट किया है बिग बॉस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन के पीछे ही पड़ गए हैं शो के फैंस बिग बॉस के इस रवैये से न खुश हैं विक्की जैन बिग बॉस में लगातार गेम प्लान के साथ आगे बढ़ रहे हैं लेकिन, बिग बॉस विक्की की सारी बातें घरवालों के सामने ला देते हैं विक्की घर में कहां-क्या बातें करते हैं, बिग बॉस पूरी पोल खोल देते हैं वहीं, बिग बॉस ने ऐसा घर के किसी कंटेस्टेंट के साथ नहीं किया है विक्की जैन इस सीजन एक धाकड़ प्लेयर को तौर पर उभर रहे हैं वहीं, देखना होगा विक्की शो में आगे क्या प्लान बनाते हैं