बिग बॉस 17 में आपने अंकिता और विक्की को एक दूसरे से खूब लड़ते और प्यार करते देखा होगा

लेकिन उनकी शादी को अभी दो साल ही हुए हैं

इससे पहले अंकिता लोखंडे सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थीं

सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता काफी अकेले अकेले रहने लगी थीं

ब्रेकअप के बाद अंकिता के घर वोलों ने उनका खूब सपोर्ट किया

फिर एक पार्टी में एक कॉमन दोस्त की वजह से अंकिता की मुलाकात विक्की जैन से हुई

दोनों एक दूसरे से बहुत बातें करते थे

इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक नाम देने का फैसला किया

विक्की ने घुटनों पर बैठकर अंकिता को प्रपोज किया

फिर अंकिता और विक्की ने 14 दिसंबर 2021 को शादी कर ली