बिग बॉस का फिनाले अब करीब आ गया है वहीं, शो में कपल विक्की जैन और अंकिता लोखंडे अभी भी बने हुए हैं कपल के बीच बिग बॉस के घर में कई बार तकरार देखी गई शो के फैमिली वीक में अंकिता की सास ने कई खुलासे किए वहीं, अब वीकेंड का वार में विक्की जैन की भाभी आने वाली हैं बिग बॉस के फैनपेज के मुताबिक, विक्की की भाभी शो में कई खुलासे करने वाली हैं विक्की की भाभी ने बताया कि कपल की शादी घरवालों की मर्जी के खिलाफ हुई विक्की की भाभी ने आगे कहा कि इन एक्ट्रेसेस के खर्चे ज्यादा होते हैं साथ ही कहा कि अंकिता-विक्की की शादी इंटरकास्ट मैरिज है विक्की जैन की भाभी ने कहा कि हम तो शादी के लिए तैयार नहीं थे