बिग बॉस 17 की शुरुआत हो चुकी है इस बार भी शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आए हैं लेकिन फैंस को अभी भी बिग बॉस ओटीटी 2 के एल्विश यादव की याद सता रही है फैंस अक्सर एल्विश से कभी उनके पोस्ट तो कभी रील्स में पूछते हैं कि क्या वे इस सीजन में अपनी झलक दिखाएंगे? ऐसे में एल्विश ने अपने फैंस को इस बारे में जवाब दिया है एल्विश ने साफ किया कि वे इस बार BB17 में हाजिर होंगे कि नहीं! एल्विश ने अपने व्लॉग में कहा- बहुत वक्त से आप लोग मुझसे एक सवाल कर रहे हैं तो मैं बता दूं कि मेरे पास और भी शोज हैं मैं आपको वहां नजर आऊंगा यानी एल्विश बिग बॉस के इस सीजन में तो नजर नहीं आने वाले हैं बता दें, इस बार सलमान खान के शो में काफी इंट्रस्टिंग पर्सनालिटीज आई हुई हैं मुनव्वर से लेकर मन्नारा चोपड़ा तक कंटेस्टेंट्स शो को काफी इंट्रस्टिंग बना रहे हैं इसके अलावा अंकिता और विक्की की जोड़ी और ऐश्वर्या नील की जोड़ी भी शो में शानदार प्रेजेंस दे रही है आने वाले दिनों में बिग बॉस 17 और भी इंट्रस्टिंग होने वाला है