सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 का आगाज होने वाला है वहीं अब मेकर्स ने कुछ कंटेस्टेंट की वीडियो शेयर की है वीडियो में कपल की ये खूबसूरत जोड़ी सामने आई है जिसमें अंकिता लोखंड़े पति विक्की संग डांस करती नजर आईं वीडियो के प्रोमो में लिखा- ना फेर पाओगे नजर, कुछ ऐसा होगा इस जोड़ी का आपके दिल पर असर शो के प्रोमो की दूसरी वीडियो में डांस करती ईशा मालवीय लग रही हैं अपने खूबसूरत लहंगे में उन्होंने डांस से सबका दिल जीत लिया इनके अलावा रेड साड़ी में एक और खूबसूरत हसीना दिखाई दीं ये प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा लग रही हैं वहीं प्रोमो के वीडियो में एक्टर अभिषेक कुमार की भी झलक दिखाई दी