सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 का आगाज हो चुका है

शो में कंटेस्टेंट के रूप में टीवी स्टारकपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट ने भी एंट्री ली

सलमान खान से बातचीत के दौरान ऐश्वर्या ने पति संग अपनी गेम स्ट्रैटेजी बताई

उन्होंने कहा- काश बिग बॉस का नाम लॉकडाउन थ्री जैसा कुछ होता

मैं फिलहाल शो को लेकर नर्वस ज्यादा हो रही हूं

मैंने अब तक शो में स्ट्रैटेजी का कोई प्लान नहीं बनाया है

नील के साथ एंट्री को लेकर ऐश्वर्या ने बड़ी बात की

फैंस को एंटरटेन का डबल डोज मिलने वाला है

ऐसा बिल्कुल नहीं है कि नील मेरे पति हैं तो मैं उन्हें जीतने दूं

कंपीटिशन के दौरान मैं हमेशा से जीतना पसंद करती हूं