बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट की लिस्ट में एक्ट्रेस अंकिता लोखंड़े का भी नाम शामिल है अंकिता लोखंड़े ने साल 2021 में विक्की जैन से शादी की थी दोनों ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट किया आपको बता दें कि विक्की एक सफल बिजनेसमैन हैं विक्की करोड़ों की संपत्ति और कई आलिशान घर के मालिक हैं रिपोर्ट्स के अनुसार वो छत्तीसगढ़ रायपुर के रहने वाले हैं अंकिता के पति एक मल्टीनेशनल कंपनी महावीर इंस्पायर ग्रुप के मालिक हैं साथ ही वो PIT कोल नाम की एक कोयला कंपनी भी चलाते हैं सिर्फ बिजनेस ही नहीं, पति विक्की को क्रिकेट में भी काफी दिलचस्पी है उनकी खुद की एक क्रिकेट टीम मुंबई टाइगर्स है