बिग बॉस 17 में हर कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दे रहे हैं इसी दौरान घर में एक बार फिर अंकिता और विक्की के बीच लड़ाई देखने को मिली एक्ट्रेस ने गुस्से में आकर अपने पति पर चप्पल से वार कर दिया दरअसल विक्की ने घर में खानजादी के साथ अपना खाना शेयर किया जिसे लेकर ईशा और अभिषेक से उनकी जमकर लड़ाई हुई विक्की और खानाजादी दोनों ने इन दावों का खंडन किया तभी अंकिता कहती हैं कि उन्होंने खानजादी को दिमाग रूम के सदस्यों का खाना खाते देखा था मजाक में विक्की अंकिता का गर्दन पकड़ लेते हैं फिर अंकिता पति से खुद को छुड़ाकर उन्हें मारने की कोशिश करती हैं लेकिन विक्की को दूर पाकर वो उनपर अपने चप्पल से हमला कर देती हैं