आएशा खान बिग बॉस की कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स में रही हैं

मुनव्वर फारुकी संग उनके रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी

जिसके चलते कईं लोगों से उन्हें सपोर्ट मिला तो कईं ने उन्हें ट्रोल भी किया

लेकिन अब आएशा अपने काम पर ज्यादा फोकस कर रही हैं

हाल ही में उन्होंने स्टोरी पर मां बनने की इच्छा भी जताई है

आएशा ने इंस्टाग्राम की स्टोरी में रील शेयर की

जिसपर उन्होंने कहा कि वे बच्चा गोद लेना चाहती हैं

आएशा की इस बात पर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हुए

21 साल की आएशा की ऐसी बात पर लोगों ने उन्हें खूब सराहा

वहीं कईं लोगों ने आएशा को इस बात पर भी ट्रोल किया