खानजादी का रियल नाम फिरोजा खान है फिरोजा खान एक इंडियन रैपर सिंगर और सॉन्ग राइटर भी है खानजादी सलमान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आ रही हैं उनका जन्म 19 जून 1996 को असम में हुआ था फीरोजा एक असमिया मुस्लिम मिडिल क्लास फैमिली से आती है उनके पिता अफगानिस्तान से हैं और उनकी मां इंडियन हैं फिरोजा को रैपिंग बेस्ड शो हसल के सिजन 2 में देखा गया था उस शो में उनका पहला गाना आजादी था खानजादी का गाना बाउंड्रीज और तराजू उस शो में काफी वायरल हुए थे फिरोजा खान के फेवरेट बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट शिव ठाकरे हैं