बिग बॉस 17 में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं लेकिन आपको पता है कि दोनों कपल का घर बिग बॉस के घर की तरह आलिशान है मुंबई के पॉश इलाके में बसा नील और ऐश्वर्या का घर बेहद सुंदर है घर के लिविंग एरिया को सफेद रंग से रंगा गया है उनके घर में एक आलिशान स्विमिंग पूल है, जिसे चारों ओर से डेकोरेट किया गया है घर के हॉल एरिया में प्लांट से लेकर सोफा सेट तक मौजूद है दरवाजे की सजावट उनके आलिशान घर को और भी खूबसूरत बनाती है आरामदायक वुडन वर्क और कलरफुल इंटीरियर के साथ कपल ने अपने घर को सजाया है घर के बाहर भी फ्रेश एयर के लिए उन्होंने प्लांट्स लगाए हैं अपने आलिशान घर की सीढ़ियों को कपल ने वुडेन और लाइटिंग से डेकोरेट कराया है