नील भट्ट एक मशहूर मॉडल एक्टर डांसर और कोरियोग्राफर हैं साल 2008 में भट्ट ने डांस रियलिटी शो काबूम में एक कंटेस्टेंट के रूप में पार्टिसिपेट किया था साल 2009 में नील ने बॉलीवुड फिल्म गुलाल में भी काम किया था उन्होंने गुजराती फिल्म भंवर में भी काम किया है एक्टर नील भट्ट का जन्म 4 अगस्त 1987 को गुजरात के वड़ोदरा में हुआ था नील भट्ट की नेट वर्थ 40 से 50 करोड़ रुपए है वो एक साल में लगभग 2 करोड़ रुपए कमाते हैं नील एक एपिसोड के 85 हजार रुपए चार्ज करते हैं नील और उनकी पत्नी का मुंबई में एक आलिशान घर भी है उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर कार भी है