रिंकू धवन बिग बॉस 17 में एंट्री ले चुकी हैं

हालांकि घर में रिंकू ने अकेले ही एंट्री ली है

रिंकू से शो में जाने से पहले एक्स हस्बैंड की एंट्री को लेकर उनकी राय पूछी थी

दैनिक भास्कर से बातचीत में रिंकू ने एक्स हस्बैंड की एंट्री पर रिएक्शन भी दिया था

रिंकू ने कहा कि वे और उनके एक्स हस्बैंड किरण करमरकर लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं

एक्स हस्बैंड की शो में एंट्री से उन्हें खास कोई फर्क नहीं पड़ेगा

उन्होंने ये भी कहा कि शो में सलमान से मिलने के लिए वो एक्ससाइटेड हैं

सलमान के लिए ही वो अपना गेम बेस्ट तरीके से खेलेंगी

रिंकू के मुताबिक घर में वे बिलकुल नॉर्मल तरीके से रहेंगी

रिंकू ने mc stan और शिव ठाकरे को पसंदीदा कंटेस्टेंट्स भी बताया