बिग बॉस 17 में सभी कपल एक-दूसरे से नोंक-झोंक करते नजर आते हैं लेकिन ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचे हुए हैं अब सोशल मीडिया पर दोनों कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है दरअसल वीकेंड का वार के दिन ईशा और समर्थ कुछ ज्यादा करीब आ गए क्लिप में ईशा ऊबी हुई समर्थ से बात कर रही हैं दोनों कपल एक ही बेड पर बैठे हुए हैं समर्थ, ईशा के गाल और कमर पर किस करते नजर आ रहे हैं दोनों के इस मोमेंट्स को लेकर यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा- इनको लस्ट स्टोरीज में भेजो देखना है कि क्या सलमान वीकेंड के वार पर इस क्लिप को लेकर कुछ कहते हैं