सना रईस खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सीधा ताल्लुक नहीं रखती हैं उन्हें इस बार बिग बॉस 17 के घर में एंट्री मिली है उनका होमटाउन मुंबई में है यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से सना ने एलएलएम की पढ़ाई पूरी की है सना एक प्रैक्टिशनर एडवोकेट है वो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वकील रह चुकी हैं सना ने शीना बोरा मर्डर केस में इंद्राणी मुखर्जी का हाई प्रोफाइल केस अपने हाथ में लिया था सना ने छह साल की कानूनी लड़ाई के बाद इंद्राणी को बेल दिलाई थी अभी के वक्त में सना का नेटवर्थ 10 से 15 करोड़ है एडवोकेट सना के पास मर्सिडीज बेंज जीएलए एसयूवी है