सलमान खान के शो का फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं

इस बार भी यूट्यूब के कई पॉपुलर चेहरे शो में देखने को मिलेंगे इनमें यूट्यूबर्स खुशी और विवेक चौधरी शामिल हैं

इस बार शो में ऋषभ जैसवाल भी होंगे बता दें कि ऋषभ सिंगल हैं तो घर में वो लव गेम तो जरूर खेलेंगे!

मनस्वी ममगई भी बिग बॉस 17 में आ रही हैं वो भी सिंगल हैं, तो ऐसे में उनकी भी कोई खास लव एंगल स्ट्रैटेजी हो सकती है

सागर पारेख भी इस वक्त सिंगल हैं

शो पर ममता कुलकर्णी भी आ रही हैं तो उनके चार्म से कोई बच नहीं सकता

कृति मेहरा BB17 में आ रही हैं, एल्विश से नाता टूटने के बाद से ही कृति मेहरा सिंगल हैं

जद हदीद की एक्स फिरोजा खान भी बिग बॉस 17 में अपने नैनों के तीर चलाने को तैयार हैं

बता दें, इस बार सलमान के शो में काफी कुछ हटकर होने वाला है

इस बार सिंगल्स और कपल्स को घर में बुलाया गया है ऐसे में बिग बॉस के टास्क बड़े मजेदार होंगे