बिग बॉस का घर हर रोज एक नई कॉन्ट्रोवर्सी लेकर आता है जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं यह शो मजेदार होता जा रहा है अब एक और कॉन्ट्रोवर्सी शो बिग बॉस 17 में देखने को मिली है बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने इस सीजन की कंटेस्टेंट को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है जी हां खानजादी इन दिनों बिग बॉस 17 में दिखाई दे रही हैं उन्हें एक्स कंटेस्टेंट राजीव अदातिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए प्रपोज किया है राजीव अदातिया इससे पहले खानजादी को खुल कर सपोर्ट कर रहे थे लेकिन अब लगता है उनका दिल खानजादी की खूबसूरती पर आ गया है राजीव अदातिया ने सोशल मिडिया पर लिखा मैं तुमसे जरूर शादी करूंगा खानजादी अब देखना ये होगा कि खानजादी इस पर क्या रिएक्ट करती हैं