बिग बॉस 17 में हर हफ्ते एंटरटेनमेंट का तड़का बढ़ता जा रहा है वहीं एक बार फिर ईशा-समर्थ का रोमांस से भरा क्लिप वायरल हो रहा है दरअसल अंकिता की मौजूदगी में समर्थ, ईशा से माफी मांगने आए इसके बाद समर्थ ने ईशा को गले लगाया और किस किया ईशा उनसे पूछती हैं कि क्यों ठीक हो गया समर्थ, ईशा को इधर-उधर टच करने लगते हैं इसके बाद ईशा के पीछे-पीछे समर्थ दूसरे कमरे में जाते हैं वो ईशा को ब्लैंकेट उढ़ाकर जबरदस्ती बेड पर लिटा देते हैं इस क्लिप के वायरल होने के बाद यूजर्स दोनों कपल को ट्रोल कर रहे हैं एक यूजर ने लिखा- इन्होंने तो बिग बॉस के घर को OYO रूम बना लिया है